Breaking NewsNationalReligion

बल, बुद्धि, विद्या के दाता हैं महाबली हनुमान, नाम जपने से ही दूर हो जाते हैं क’ष्ट ‘जय श्री राम’

मंगलवार का दिन बजरंगबली का दिन है। इस दिन हनुमान जी की उपासना से उनकी कृपा प्राप्त होती है। बजरंगबली के भक्तों को कभी संकट का सामना नहीं करना पड़ता है। हनुमान जी की पूजा करते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पूजा के दौरान मन को भ’टकने न दें। मंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन करने से दु’खों से मु’क्ति मिलती है। हनुमानजी बल, बुद्धि और विद्या के दाता हैं। उनकी उपासना से आत्मिक बल मिलता है।मंगलवार को बाल या नाखू’न न का’टें। न ही मंगलवार को धा’रदार चीजें खरीदें। मंगलवार के दिन रसोईघर में खाना बनाते समय रोटी या सब्जी को ज’लने ना दें। मंगलवार के दिन लाल रंग का रुमाल अपनी जेब में रखें। मंगलवार को स्वयं भोजन करने से पहले किसी निर्धन को भोजन अवश्य कराएं।

हनुमान जी के मंदिर में रामायण का पाठ करें। मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला अर्पित करें। स्वयं लाल वस्त्र धारण करें। बूंदी के लड्डू का प्रसाद बांटें। मंगलवार को हनुमान जी का नाम जपने से बुरे स्वपन से पीछा छूट जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष राम नाम का 108 बार जाप करें। हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।

हनुमान चालीसा का पाठ समस्त रोगों से मुक्ति प्रदान करता है। संभव हो तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। मन में किसी बात का डर रहता है तो हनुमान चालीसा का पाठ इसे दूर कर देगा। हनुमान चालीसा के पाठ से आत्मविश्वास का संचार होता है। घर में हर माह सुंदरकां’ड का पाठ अवश्य कराएं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.