Breaking News

हज यात्रा को लेकर कल स्पष्ट हो जाएगी स्थिति:गो फर्स्ट एयरलाइन्स से ही हज यात्री गया से पूरी करेंगे यात्रा

गया जिले में हज यात्रा 2023 की तैयारी जोरों पर है। बिहार से हज यात्रा 21 मई से शुरू होकर छह जून तक चलेगी। हज यात्री गया हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे। इसके लिए गया हवाई अड्डे पर हज यात्रियों की सुविधाओं, अस्थायी आवास, शौचालयों, स्नानघर और अन्य व्यवस्थाओं का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। हज यात्रियों को मक्का मदीना ले जाने के लिए गो फर्स्ट को टेंडर दिया गया है। हालांकि गो फर्स्ट एयरलाइंस ने खुद को दिवालियापन घोषित करने के लिए याचिका दायर की है। इससे हज यात्रियों की मानसिक रूप से परेशानी बढ़ गई है। उन्हें डर है कि गो फर्स्ट एयरलाइंस से हज यात्रियों की उड़ान होगी या नहीं।

क्या बोले एयरपोर्ट के डायरेक्टर

इस सिलसिले में दैनिक भास्कर ने गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा से खास बातचीत की है। बंगजीत साहा ने कहा कि फिलहाल गो एयरलाइंस की स्थिति बनी हुई है। वही ऑपरेशन फ्लाइट को अंजाम देगी। उसने शेड्यूल उड़ान स्थगित किया है। फिलहाल टेंडर वाले उड़ान के बाबत उसकी ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। लिहाजा हज यात्रियों को गो फर्स्ट ही लेकर जाएगा। फिर भी वैकल्पिक समाधान निकालने की कोशिश संबंधित विभाग की ओर से जारी है । उम्मीद है कि कल तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा लेकिन हज यात्रियों को इस मुद्दे पर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इनकी फ्लाइट गया एयरपोर्ट से होगी। उन्होंने कहा कि गो फर्स्ट एयरलाइंस के नियमित शेड्यूल को रद्द किया गया है, जिसका अर्थ है कि जिन गंतव्यों से गो फर्स्ट की घरेलू सेवाएं शुरू थीं, उन्हें रोक दिया गया है जबकि हज संचालन एक निर्धारित सेवा नहीं है। यदि इसे रद्द किया जाता है, तो तुरंत दूसरी सेवा दे दी जाएगी। अलबत्ता ये हो सकता है कि उड़ान की तारीख एक दो दिनों के लिए आगे बढ़ जाए, लेकिन यह संभव नहीं है कि हजयात्रियों को दूसरे इम्बरकेशन पोवाइन्ट से भेजा जाए।

बिहार से 3500 हज यात्री करेंगे यात्रा

हज यात्रियों की गया हवाई अड्डा से ही यात्रा होगी और अपने समय पर होगी। वहीं गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के ठहरने और अन्य सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूर्व की व्यवस्था की तर्ज पर इस बार भी एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने मैदानी क्षेत्र में पंडाल बनाया जाएगा, जिसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर खुलने की तिथि 13 मई है। निदेशक बंकजीत साहा ने बताया कि 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में जर्मन पंडाल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। कंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम, अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्टॉल के साथ खाने-पीने के स्टॉल भी लगेंगे।गया इम्बार्केशन प्वाइंट अन्य इम्बार्केशन प्वाइंट से बेहतर हो और इस बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करे। इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। गया एयरपोर्ट पर प्रशासन द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं, पीएचडी विभाग द्वारा शौचालय, स्नानागार आदि का निर्माण कराया जा रहा है। डीएम त्याग राजन ने हज संचालन के लिए नोडल अधिकारी को बहाल कर दिया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि इस बार बिहार से 3500 हजयात्री गया हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे जबकि बिहार के 2100 से अधिक हजयात्री कलकत्ता हवाई अड्डा से यात्रा पर रवाना होंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.