Breaking News

बाबा बागेश्वर के हनुमत कथा से पहले कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जेवर चोरों ने उड़ाए

पटना से सटे नौबतपुर में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा को लेकर शुक्रवार को नौबतपुर में निकाली गई कलश यात्रा के दौरान चोरी की घटना सामने आई है. कलश यात्रा में शामिल कई श्रद्धालु महिलाओं के जेवर चोरों ने गायब कर दिया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाओं को जैसे ही शरीर में पहने हुए गहने गायब होने की जानकारी मिली तो वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस प्रशासन और वालंटियर ने हंगामा कर रही महिलाओं को किसी तरह शांत कराया और भीड़ में से भागने के दौरान चार शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. नौबतपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने 5 महिलाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के बीच घुसकर पांच शातिर महिलाओं ने सोने की चेन समेत अन्य गहने काटने शुरू कर दिए. महिलाओं को जब पता चला कि उनके गहने चुराए जा रहे हैं तो उन लोगों ने हंगामा करना शुरू किया. वहां मौजूद बड़ी संख्या में महिला पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया और 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से कुछ जेवर भी बरामद हुए हैं

बता दें कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना के नौबतपुर में 13 मई से 17 मई तक हनुमंत कथा को लेकर शुक्रवार को हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाल पूरा इलाका भक्तिमय बना दिया. बागेश्वर धाम सुप्रसिद्ध बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जय श्री राम जय हनुमान और धर्मेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर के जयकारे लगाती रही. श्रद्धालु महिलाएं कलश यात्रा के दौरान चला सखी चला दर्शन करेला हनुमान के गीत गाती रही, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.