Breaking News

VTR के नौरंगिया दोन में बाघ ने जमाया डेरा:4 दिनों में कई बकरियों को बनाया शिकार, लोगों में दहशत का माहौल

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का एक ऐसा क्षेत्र जिसकी खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यह क्षेत्र हर्नाटांड़ रेंज का दोन क्षेत्र है । इस क्षेत्र में आने के साथ ही पर्यटकों को दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतुओं का दीदार तो होता ही है। साथ ही यहां के हरे भरे पेड़ पौधों के साथ सुंदर पहाड़ का दृश्य मन को मोह लेता है। हालांकि कभी-कभी इन गांव वालों का सामना हिंसक जंगली जानवरों से हो जाता है। कई दफा जंगली जानवर गांव वालों को काफी नुकसान पहुंचा देते हैं। इसके बावजूद यहां के जनजाति लोग जंगल और जंगली जानवरों के प्रति काफी संवेदनशील हैं, और इनकी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहते हैं।

4 दिनों से डेरा जमाया हैं बाघ

दोन क्षेत्र के नौरंगिया दोन में 4 दिनों से एक बाघ डेरा जमाया हुआ है। इस बाघ ने कई बकरियों का शिकार कर डाला है। जिसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। यहां के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाघ रात के अंधेरे में गांव में आता है और पालतू जानवरों का शिकार कर चला जाता है।

हालांकि जंगल नजदीक होने के कारण इस तरह की घटनाएं हमेशा होती हैं। लेकिन इस बार यह घटना लगातार हो रही है। हर्नाटांड़ वन क्षेत्र के रेंजर रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जंगल के पास होने के कारण इस तरह की घटनाएं हमेशा हो जाती हैं। पालतू जानवरों के नुकसान पहुंचाने पर इनका लिस्ट बनाकर विभाग को भेज दिया जाता है। ताकि किसान को उसका मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से इस क्षेत्र में चहल कदमी बढ़ी हुई है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.