Breaking News

मुजफ्फरपुर : एनएच-77 बायपास के बाकी काम शीघ्र होंगे पूरे

बूढ़ी गंडक नदी पर बने लकड़ीढाई आरसीसी पुल के अप्रोच पथ निर्माण के लिए पुल निर्माण निगम ने अब तक राशि उपलब्ध नहीं कराई। इस कारण यह पुल बनकर भी बेकार पड़ा है। दूसरी तरफ बहुप्रतीक्षित 17 किलाेमीटर एनएच-77 बायपास सिर्फ 10 फीसदी काम रुके हाेने के कारण उपयाेग में नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन लकड़ीढाई अप्राेच पथ के लिए एक बार फिर पुल निर्माण निगम से राशि देने का आग्रह व एनएच 77 बायपास के बाकी बचे काम काे शीघ्र पूरा करवाने के लिए पहल करेगा। वबींस सुधा डेयरी कैंपस के सामने एनएच 28 स्थित सर्विस लेन काे जलजमाव से मुक्त कराने के लिए नाला निर्माण पूरा कराया जाएगा।

मुजफ्फरपुर रिंग रोड का निर्माण करने के लिए मधौल से मुशहरी-रजवाड़ा-बुधनगरा होते हुए एनएच-57 के मझौली तक सड़क निर्माण के विशेष पहल हाेगी। ये निर्णय मंगलवार काे कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पीएमजी की समीक्षा बैठक में लिए गए। इस माैके पर अरुण शुक्ला ने बैरिया गोलंबर पर शहीद बैकुंठ शुक्ला की प्रतिमा व गोलंबर का स्मार्ट सिटी से सौन्दर्यीकरण कराने का अनुरोध किया। बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, जिला योजना अधिकारी बबन कुमार, जिला भू अर्जन अधिकारी मो. उमैर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.