BIHARBreaking NewsCricketSPORTSSTATESUPAUL

अंडर-14 क्रिकेट टीम में सुपौल के अरमान नैयर के चयन से इ’लाके के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल..

यू तो प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती अगर दिल मे सच्ची लगन हो तो मंजिल खुद ब खुद मिल ही जाती है ।एसा ही सुपौल जिले के पिपरा खुर्द निवाशी व पूर्ब जिला पार्षद परवेज नैयर व सबीहा रहमान के पुत्र अरमान नैयर ने कर दिखाया ।अरमान का चयन राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता केलिए अंदर 14बिहार टीम के लिए किया गया है जो 22व 23 फरवरी को मुम्बई में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।कोशी के कछार पे बसे पिपरा खुर्द के इस लाल का जब अंडर14 में चयन की खबर से इलाके में उत्सव का माहौल है ।इस उपलब्धि केलिए अरमान नैयर व उनके माता पिता को परिजनों ने बधाई संदेश के माध्यम से अपनी खुशी ब्यक्त की ।

अरमान नैयर से दूरभाष पे हुई बात चीत में उन्होंने कहा कि सुरुआति दौर में मेरा क्रिकेट खेलना मेरे पिता को पसंद नही था मगर मेरे निश्चय व ख्वाहिशो को देखते हुए कुछ दिनों बाद से ही पूर्ण सहयोग करने लगे ।डी सी एस सचिब शशि भूषण सिंह की देख रेख में मैंने क्रिकेट सीखा।मेरी इक्छा है कि आगे चल कर मैं इंटरनेशनल मैच खेलु और tv पर दिखकर अपने इलाके का नाम रोशन कर सकू ।जिला मुख्यालय स्थित रजनीकांत पब्लिक स्कूल के 9वी के छात्र अरमान नैयर ये भी कहा की संसाधनों की कमी के कारण कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतिम मुकाम नही बना पाते ।अरमान ने अपने आदर्श शशिभूषण सर के सहयोग केलिए उनका आभार ब्यक्त किया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.