Breaking NewsDEOGHARJHARKHAND

महाशिवरात्रि 2020: देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर और श्रद्धालुओं पर चार्टर प्लेन से हुई पुष्प वर्षा, देखें अद्भुत नजारा…

महाशिवरात्रि 2020 के अवसर पर बाबाधाम में सुबह से श्रद्धालुओं की भी’ड़ जु’टी हुई है। झारखंड के देवघर में स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर को बाबाधाम के नाम से भी जाना जाता है। भगवाव शिव के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक का क्रम टू’ट नहीं रहा है। आधी रात के बाद से ही श्रद्धालु लगातार मंदिर आ रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रह हैं। प्रशासन की तरफ से भी पूरी व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले शिवजी के श्रद्धालुओं और बाबा वैद्यनाथ मंदिर पर चार्टर प्लेन से पुष्प वर्षा भी कराई जा रही है।सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उम’ड़ रही है। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा के मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है। साथ ही प्रशासन की तरफ से यहां आने वालों को कोई परे’शानी न हो, इसकी पूरी देखरेख की जा रही है।

डीसी नैंसी सहाय और एसपी खुद यहां मौजूद हैं और व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं।यहां सिर्फ झारखंड से ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं के पहुंचने की शुरुआत एक दिन पहले यानी गुरुवार से ही हो गई थी। आज शाम में गाजे-बाजे और झांकियों के साथ बाबा वैद्यनाथ की भव्य बारात निकलेगी।महाशिवरात्रि को लेकर यहां पर तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थीं। गुरुवार को ही देवघर के बाबा वैद्यनाथ सहित सभी 22 मंदिरों के शिखर से उतारे गए पंचशूलों की सामूहिक पूजा की गई। पूजा के बाद सभी मंदिरों के शिखर पर पंचशूलों का पुनर्स्थापन किया गया। साथ ही बाबा वैद्यनाथ-माता पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन की परंपरा भी निभाई जाएगी। उधर, बासुकीनाथ में बाबा के विवाह को लेकर हल्दी और लावा-कांसा भूंजने की रस्म सहित कई अनुष्ठान किए गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.