Breaking News

एनआई कार्य को लेकर कई ट्रेनें रद्द: अंबाला-लुधियाना के बीच गोविंदगढ़ स्टेशन पर चल रहा काम

उत्तर रेलवे के अंबाला-लुधियाना जं. के मध्य स्थित गोविंदगढ़ स्टेशन पर रेल अवसंरचना के विकास से जुड़े कार्य के लिए कई ट्रेनें रद्द की गई है। साथ ही 08 मई से 07 जून तक प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है।

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें

1. दरभंगा से 21.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस ।

2. जालंधर सिटी से 22.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस ।

3. दरभंगा से 21.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ।

4. अमृतसर से 23.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस ।

5. सियालदह से 23.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस ।

6. जम्मूतवी से 25.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस ।

7. जयनगर से 22.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।

8. अमृतसर से 25.05.2022 को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. 20.05.2022 एवं 22.05.2022 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमुतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा ।

2. 23.05.2022 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमुतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा ।

3. 21.05.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा ।

4. 20.05.2022 से 22.05.2022 तक धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा ।

5. 22.05.2022 एवं 23.05.2022 को फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा ।

6. 22.05.2022 एवं 23.05.2022 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा ।

7. 20.05.2022 एवं 22.05.2022 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा ।

8. 21.05.2022 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा ।

9 21.05.2022 एवं 23.05.2022 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते किया जाएगा ।

10. 22.05.2022 एवं 24.05.2022 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते किया जाएगा ।

11. 22.05.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया राजपुरा जं.-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते किया जाएगा ।

12. 24.05.2022 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी जं.-राजपुरा जं. के रास्ते किया जाएगा ।

13. 23.05.2022 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया जाखर जं.-धूरी जं.-लुधियान के रास्ते किया जाएगा ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.