Breaking NewsDELHINational

रविशंकर प्रसाद बोले- ‘शाहीन बाग में CAA का नहीं, नरेंद्र मोदी का हो रहा वि’रोध’

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वि’रोध हो रहा है।उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में हो रहा वि’रोध CAA का वि’रोध नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का वि’रोध है। हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन वि’धेयक किसी कि नागरिकता नहीं छिनता। इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शाहीन बाग अब एक क्षेत्र नहीं है, यह एक विचार है, जहां भारतीय झंडे का उपयोग उन लोगों को कवर देने के रूप में किया जा रहा है जो देश को विभाजित करना चाहते हैं।

टु’कड़े-टु’कड़े गैं’ग इसका स’मर्थन कर रहा है। क्या दिल्ली में ऐसे लोगों को जगह मिलनी चाहिए जो असम को भारत से का’टने की बात करेंगे?आजकल संविधान की चर्चा बहुत होती है, संविधान में बोलने का अधिकार भी है, लेकिन यह अधिकार क्या केवल उन कुछ लोगों को ही है, जो ज’बरदस्ती सड़क घेरे हुए हैं। लेकिन वो लाखों लोग जो परे’शान हैं, पर चुप हैं, क्या उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है।

कांग्रेस और ‘आप’ पर निशाना

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर नि’शाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी, केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग खू’ब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं। मैं कांग्रेस के लोगों को एक बात साफ-साफ कहना चाहता हूं कि अब इस देश का बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खि’लाफ श’ख्त का’र्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.