BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

मुजफ्फरपुर : दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, जानें क्या होगा फायदा…

दुग्ध उत्पादक भाइयों और बहनों को हर्ष के साथ सूचित करना है कि तिरहुत दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड मुजफ्फरपुर द्वारा लीन प्रोत्साहन के मद में दिनांक 21.04.2021 से दुग्ध उत्पादकों को उनके दुग्ध मूल्य के अलावे रुपये 3.00 प्रति लीटर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

पशु आहार पर पूर्व से दी जा रही प्रोत्साहन के अलावे रुपये 1.00 प्रति किलो के दर में कमी की गई है। 50 किलो का पशु आहार का बैग रू 1050.00 मात्र में तिमुल संघ द्वारा आपूर्ति की जाएगी।

उपरोक्त प्रोत्साहन योजना से संघ से जुड़े सातो जिला (सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, बेतिया एवं गोपालगंज) के दुग्ध उत्पादकगण लाभांवित होंगे।

सभी उत्पादकगण सुधादान क्रय कर अपने पशुयों को संतुलित आहार देकर अधिकतम दिग्ध प्राप्त करें।

श्री एच. एन सिंह प्रबंध निदेशक, तिमुल ने दुग्ध उत्पादक भाइयो/बहनो से आग्रह किया है कि वे संघ में अधिक से अधिक दूध आपूर्ति कर लीन प्रोत्साहन योजना का भरपूर लाभ उठाएं और अपने दूध का अधिकतर मूल्य प्राप्त करें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.