Breaking NewsInternational

अमेरिका में कोरोना का तां’डव जारी, एक दिन में 1 लाख 62 हजार नए केस से मचा ह’ड़कंप

वैश्विक महामा’री कोरोना वायरस (कोविड-19) से गं’भीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में पिछले 24 घंटों में एक लाख से अधिक नए मामले समाने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर  20786001 हो गई है और संक्रमण से अब तक 3.53 लाख से अधिक लोगों की मौ’त हो चुकी है।  देश में इस अवधि में 1681 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृ’तकों की संख्या बढ़कर 3,53,131 पहुंच गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में यह महामा’री विकराल रूप ले चुकी है और पिछले 24 घंटे में यहां एक लाख 62 हजार 423 नए मामले सामने आने से देश में सं’क्रमितों की संख्या बढ़कर 20786001 हो गई है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, टेक्सास और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बु’री तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्र’मण के कारण 38,599 लोगों की मौ’त हुई है। टेक्सास में अब तक 28,551 लोगों की इस महामारी के कारण मौ’त हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 26,665 लोगों की मौ’त हो चुकी है। जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 22090 लोगों की जान गई है। 

इसके अलावा न्यूज्सी में 19,225, इलिनॉयस में 18,412, मिशीगन में 13,391, मैसाचुसेट्स में 12,61० और पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 16,335 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और फ्लोरिडा प्रांत में ब्रिटेन में हाल में पाए गए कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.