BIHARBreaking NewsEDUCATIONSTATE

नए साल में विवि में होगी मेडिकल, एमजेएमसी और एलएलएम की पढ़ाई

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय इस वर्ष एक दर्जन नए कोर्स का संचालन शुरू करेगा। इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि की बैठक में इसे पास होने के बाद स्वीकृति के लिए राजभवन को भेजा जाएगा। मेडिकल से जुड़े कोर्स मेडिकल कॉलेजों व एलएलएम कोर्स लॉ कॉलेज के लिए होंगे। जबकि, मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन एमजेएमसी कोर्स का संचालन विवि में ही होगा। विवि की ओर से अगले महीने बैठक में इसे पास कर भेजा जाएगा। 

अन्य विवि के तर्ज पर तैयार होगा सिलेबस, सीटों पर बैठक में निर्णय

इन कोर्स के संचालन को लेकर अन्य विश्वविद्यालयों से सिलेबस मंगाकर उसका अध्ययन किया जाएगा। उसी आधार पर सिलेबस तैयार किया जाएगा। साथ ही सीटों की संख्या कितनी होगी बैठक में इसपर भी निर्णय लिया जाएगा।

पत्रकारिता से पीएचडी करने के लिए छात्रों को सुविधा

उत्तर बिहार में पत्रकारिता पाठ्यक्रम में पीएचडी की सुविधा अन्य किसी विश्वविद्यालय के पास नहीं है। ऐसे में यदि एमजेएमसी कोर्स की शुरूआत होती है तो छात्र यहीं से पीएचडी कर सकेंगे।  

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.