BIHARBreaking NewsPATNASTATE

एशिया का पहला डाॅलफिन रिसर्च सेंटर पटना में, 30 करोड़ की लागत से हो रही स्थापना

PATNA: प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 543 करोड़ की लागत से परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया.समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ‘प्रोजेक्ट डाॅलफिन’ की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि पटना विश्वविद्यालय के 2 एकड़ परिसर में 30.52 करोड़ की लागत से एशिया का पहला डाॅलफिन रिसर्च सेंटर की स्थापना की जा रही।

मोदी ने कहा कि है कि 2018-19 के सर्वेक्षण के अनुसार पूरे देश में 3031 डाॅलफिन में से करीब आधी संख्या 1455 बिहार में पाई गई हैं। सुल्तानगंज-कहलगांव के 60 किमी क्षेत्र को ‘बिक्रमशिला गांगेय डाॅलफिन सेन्चुरी’ घोषित किया गया है।

गंगा किनारे के 57 ऐसे सर्वाधिक प्रदूषण पैदा करने वाले उद्योगों की पहचान की गई हैं जहां जीरो लिक्विड डिस्चार्ज और एक-एक इफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर औद्योगिक कचरे के बहाव को रोका गया है जिसके परिणामस्वरूप गंगा बिहार में औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त है। 34 स्थलों से संग्रहित गंगा जल की जांच में उसे जलीय जीवन के अनुरूप पाया गया है मगर मल-जल व सीवेज के पानी के कारण गंगा जल पीने और स्नान करने योग्य नहीं है।  155.88 करोड़ की लागत से गंगा किनारे के 12 जिलों जिनमें बक्सर, भोजपुर, वैशाली, छपरा और पटना में 103 कलस्टर में जैविक खेती की जा रही है। 2005 के पहले के 15 वर्षों की 1,114.62 करोड़ की तुलना में एनडीए सरकार के 15 साल में नगर विकास का खर्च 34 गुना बढ़ कर 34,217.49 करोड़ हो गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.