Breaking NewsInternational

इमरान खान ने पाकिस्तान से भेजीं भारत के लिए दुआएं, कहा- कोरोना महामा’री से मिलकर ल’ड़ना होगा

इस्लामाबाद. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) ने कोरोना वायरस संकट का सामना करने के लिए भारत (India) के लिए दुआएं की हैं. साथ ही पाक ने भारत के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट के जरिए भारत और दुनिया में कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए एक साथ आने की बात कही है. भारत में दूसरी लहर (Second Wave) की दस्तक के बाद हालात बेहद खराब हो रहे हैं. देश में शुक्रवार को भी तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के नए मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, पाक में भी रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

पाक पीएम खान ने लिखा ‘मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकता व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि वे कोविड-19 की खतरनाक लहर का सामना कर रहे हैं. पड़ोस और दुनिया में महामारी से जूझ रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की हमारी कामना उनके साथ है. हमें मानवता के खिलाफ खड़ी इस वैश्विक चुनौती का मिलकर सामना करने की जरूरत है.’

पीएम के अलावा पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी प्रभावित परिवारों के लिए संदेश दिया है. उन्होंने लिखा ‘हमारे क्षेत्र को प्रभावित करने वाले COVID-19 संक्रमणों की वर्तमान लहर के मद्देनजर हम भारत के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हैं.’ उन्होंने लिखा ‘मैं पाकिस्तान के लोगों की ओर से भारत में प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति रखता हूं.’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.