Breaking NewsNational

COVID-19 in India: भारत में कोरोना ने फिर तो’ड़ा रि’कॉर्ड, एक दिन में आए 1,15,736 नए केस, 630 लोगों की मौ’त

दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के रि’कॉर्ड नए मामले आने का क्रम जारी है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्र’मण के मामले पाए जाने के सभी रि’कॉर्ड टू’ट गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1,15,736 नए मामले आए. वहीं 630 लोगों की मौ’त हो गई. इसके साथ ही 59,856 लोग ठीक हुए. नए मामले आने के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या में 55, 250 की बढ़ोतरी हुई.

नए मामले आने के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 1,28,01,785 हो गए हैं. वहीं कुल रिकवरी 1,17,92,135 हो गई है. फिलहाल देश में 8,43,473 एक्टिव केस है और 1,66,177 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अभी तक देश में कुल 8,70,77,474 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) इसके साथ ही मंगलवार तक  25,14,39,598 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई.  इनमें से  12,08,329 सैंपल्स की टेस्टिंग सोमवार को हुई.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 9,921 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 9,921 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही, राज्य संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,86,269 हो गई. राज्य में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए है.

मंगलवार को 65 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 53 और मरीजों की मौत हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के 9,921 नये मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में सामने आये इस साल एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5100 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 नए मामले आए जो पिछले साल 27 नवंबर के बाद , एक दिन में यहां सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. पिछले साल 27 नवंबर को शहर में 5,482 मामले सामने आये थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी. पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार महामारी की स्थिति पर चौकन्नी है और करीब नजर रखी हुई है. जैन ने कहा कि अब तक दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

दिल्ली में सं’क्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गयी जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नये मामले सामने आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी. यहां रविवार को 4033 नये मामले सामने आए थे और 21 मरीजों की मौत हो गयी थी. शनिवार को 3,567 नये मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 3594 नये मामले सामने आये थे. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी.

बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,332 हो गयी है जबकि एक दिन पहले 14,589 मरीज थे. बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले आरटी-पीसीआर तरीके से 69,667 जांच और रैपिड एंटीजन तरीके से 33,786 जांच समेत कुल 1,03,453 नमूनों की जांच की गयी. घर पर आईसोलेशन में 8,871 लोग हैं जबकि सोमवार को 7,983 लोग आईसोलेशन में थे. निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 3291 हो गयी है. एक दिन पहले यह 3090 थी.

गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,280 नए मामले सामने आए
गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई. गुजरात में अब 17,348 मरीजों का इलाज चल रहा है.

जिन 17 मरीजों की जान गयी उनमें सात-सात अहमदाबाद एवं सूरत के, दो राजकोट के और एक वड़ोदरा जिले का था. विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई. विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में अबतक 70.38 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 8.47 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. दादर नागर हवेली और दमन एवं दीव में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आये और 28 मरीजों ने संक्रमण को मात दी.

इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 3,760 मामले सामने आये हैं जिनमें 3,567 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल 191 मरीज उपचाररत हैं.

कोविड-19: दक्षिणी राज्यों में वायरस का प्रकोप जारी, कर्नाटक में 6 हजार नए मामले
देश के दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार जारी है. मंगलवार को कर्नाटक में संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले सामने आए, तमिलनाडु में 3,645 और लोग संक्रमित पाए गए तथा केरल में साढ़े तीन हजार से अधिक और लोग संक्रमण के शिकार हुए. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि मंगलवार को संक्रमण के 6,150 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,26,584 हो गए.

इस दौरान राज्य में कोविड-19 से 39 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,696 पर पहुंच गई. बुलेटिन के अनुसार, अब तक 9,68,762 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 45,107 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, तमिलनाडु में संक्रमण के 3,645 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,07,124 हो गए. राज्य में कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौ’त हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,804 पर पहुंच गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक 8,68,722 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 25,598 मरीज उपचाराधीन हैं. इसी बीच केरल में हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली जहां मंगलवार को 3,502 नए मामले सामने आए.

राज्य सरकार ने बताया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 11,41,092 हो गए और कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,962 पर पहुंच गई. संक्रमण के नए मामलों में 14 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में महा’मारी से 14 और मरीजों की मौत हो गई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि अब तक राज्य में 11,06,123 लोग ठीक हो चुके हैं. केरल में अब तक कोविड-19 से 4,694 मरीजों की मौ’त’ हो चुकी है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.