Breaking NewsENTERTAINMENT/FILM

सचिन तेंदुलकर के बाद इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेले यूसुफ पठान भी निकले कोरोना पॉजिटिव

भारत के पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में खत्म हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेले यूसुफ पठान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले इंडिया लीजेंड्स के दूसरे खिलाड़ी हैं। इस बात की सूचना यूसुफ पठान ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी है।

उन्होंने लिखा कि, ‘मैं हल्के लक्षण के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। इस बात की पुष्टि होने के बाद मैंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है और जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं सभी से यह निवेदन करना चाहता हूं कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें।’

बता दें कि इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर खिताब को अपने नाम किया था। इसमें दोनों भाईयों इरफान पठान और यूसुफ पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। यूसुफ पठान ने फाइनल मैच में  ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। यूसुफ की बैटिंग ने फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला दी।

आज ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी निकले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव होने पर इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए सभी को इस बात की सूचना दी थी। उन्होंने लिखा कि, ‘मैं खुद की लगातार टेस्टिंग कर रहा था और सभी जरूरी सावधानी बरत रहा था ताकि मैं कोरोना मुझसे दूर रहे। हाला्ंकि, मैं आज हल्के लक्षण होने के बाद पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के बाकी सभी लोग कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं खुद को घर में क्वारंटाइन कर रहा हूं और डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकॉल को भी फॉलो कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं। सभी अपना ध्यान रखें।’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.