BIHARBreaking NewsInternationalSTATE

नेपाल में भूकंप के तेज झ’टके, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के इन जिलों में भी दिखा असर

पटना: बिहार में बुधवार को सुबह नेपाल से सटे जिलों में भूकंप के झ’टके महसूस किए गए. बिहार के सहरसा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर में धरती कांपी. सुबह 5:04 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. काठमांडू के पास 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था.हालांकि, अभी तक जान-माल के नु’कसान की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘पाल के सिंधुपलचौक जिले में आज सुबह 5:19 बजे 6.0 तीव्रता का भूं’कप आया.’ नेपाल के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके म’हसूस किए गए. 

सिंधुपलचौक के एसपी राजन अधिकारी ने बताया, ‘हम पहले से जिले के सभी वॉर्ड के संपर्क में हैं. कही से किसी तरह के नु’कसान की कोई खबर  नहीं है.” गौरतलब है कि नेपाल में 2015 में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में करीब 10 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और हजारों लोग घाय’ल हो गए थे. भूकंप का केंद्र सिंधुपलचौक था, जहां सबसे ज्यादा नुक’सान हुआ था.  

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.