Breaking NewsCelebritiesLife Style

किताबें भीगने पर रो’ती लड़की का वीडियो देख सोनू सूद ने नया घर बनाने का वादा कर दिया

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। सोशल मीडिया पर जानकारी लेने के बाद सोनू जमीनी स्तर पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब सोनू सूद ने एक आदिवासी बच्ची की मदद करने का एलान किया है। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने एक आदिवासी लड़की का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ’15-16 अगस्त की रात आई बाढ़ में अंजली का घर लगभग जमींदोज हो गया। नेस्तानाबूद हुए घर को देखकर तो नहीं मगर बांस की बनी टोकरी में रखी हुईं अपनी भीगी हुई पुस्तकों को देख इस आदिवासी बच्ची के आंखों में आंसू आ गए। किसी आदिवासी बच्ची में ऐसा पुस्तक प्रेम मैंने पहली बार देखा।’

सोनू सूद से इस बच्ची के आंखों में आंसू नहीं देखे गए और उन्होंने इस आदिवासी लड़की का वीडियो देखकर तुरंत मदद का एलान किया। उन्होंने वीडियो पर रेप्लाई करते हुए लिखा, ‘आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा।’

इससे पहले सोनू सूद ने किसी के घर ट्रैक्टर भेजा तो किसी के लिए रोजगार की व्यवस्था की। इसके साथ ही उन्होंने भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोगों की मदद की है। सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

बताते चलें कि सोनू सूद को रोजाना कितने लोगों संपर्क करते हैं इसकी डिटेल उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज, 6741 ट्विटर मैसेज। ये आज के हेल्प मैसेज हैं। ऐवरेज आंकड़े देखें तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के लिए मिलती हैं। एक इंसान होने के तौर पर ये अंसभव है कि आप इनमें हर किसी तक पहुंच पाएं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं। अगर मैं आपका मैसेज मिस कर जाता हूं तो माफी चाहता हूं।’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.