BIHARBreaking NewsSITAMARHISTATE

सीतामढ़ी: बिजली की स’मस्या से अब लोगो को मिलेगी निजात…

रून्नीसैदपुर : स्थानीय बिधुत शक्ति आपूर्ति उपकेंद्र रुन्नीसैदपुर में अधिष्ठापित 5 MVA पावर ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार कर 10 MVA किया गया। सभी जांचोंपरांत नो लोड पर सफलता पूर्वक चालू कर दिया गया।जिसका शुभारंभ विधुत कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार ने स्विच देकर किया। और बताया कि लोगो को अब बिजली की स’मस्या से झूझना नही पड़ेगा। लोगो को अधिक से अधिक पवार सही समय पर मिले इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। इसके के लिए और कई ट्रांसफर लगाया जाएगा।

वही स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम भारती ने कार्यपालक अभियंता श्री कुमार से रून्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र के देवनाबुज़ुर्ग पंचायत के मननपुर,बघारी पंचायत के पुनदेही टोला, थुम्मा वार्ड 04 सहित अन्य कई स्थानों पर नए ट्रांसफर लगाने की बात कही। साथ ही जर्जर तार को बदलने की मांग किया।वही
कोआही फीडर में ओवरलोड के कारण आये दिन ट्रिपिंग की स’मस्या बनी रहती थी जो अब छमता बिस्ततार कर इस समस्या का समाधान हो गया।अब विद्युत शक्ति उपकेंद्र का कुल क्षमता 20 MVA से बढ़कर 25 MVA हो गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.