Breaking News

बिहार के तीन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, ये रहा प्रदेश के मौसम का लेटेस्ट अपडेट

, पटना: मौसम विभाग ने 23 से 26 मई तक राज्य के सभी जिलों में होने वाली वर्षा को देखते हुए अलर्ट जारी किया था. प्रदेश के उत्तरी भाग में सबसे अधिक वर्षा 23 और 24 तारीख को हुई तो दक्षिण बिहार के कुछ-कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हुई।

 गुरुवार (26 मई) को मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर- मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के 24 जिलों के अनेक स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. कई जिलों में झोंके के साथ तेज हवा भी चल सकती है. किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

इन जिलों में तेज हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. दक्षिण बिहार के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. बीते बुधवार को राज्य के 26 जिलों में मध्यम स्तर से लेकर बहुत हल्की वर्षा भी दर्ज की गई।

बिहार के कई जिलों में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट रहा था. इसके चलते पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के कुछ-कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. राज्य के दक्षिणी भागों में येलो अलर्ट नवादा, बेगूसराय, पटना का पश्चिमी भाग, गया, जहानाबाद, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, अरवल, बक्सर, कैमूर, रोहतास, पश्चिम चंपारण और सीवान जिले के एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी देखी गई. कई जगहों पर बदरी नुमा मौसम रहा. बिजली चमके और मेघ गर्जन हुई.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.