Breaking News

बांके बिहारी के दर्शन का बदल गया समय, प्लान बनाने से पहले पढ़ें ये खबर,

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में स्थित ठाकुर बांके बिहारीजी के दर्शन समय में अब बदलाव हो गया है. होली के अगले दिन से अब सुबह 1 घंटे पहले 7.45 पर दर्शन के लिए कपाट खुलेंगे और फिर दोपहर को एक घंटे पहले मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. वहीं शाम को एक घंटे देरी से पट खुलेंगे और फिर रात को साढ़े नौ बजे मंदिर के पट दर्शन के लिए बंद होंगे. ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली के बाद पड़ने वाली चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया 27 मार्च बुधवार से दर्शन के लिए पट सुबह 7.45 बजे खुलेंगे और दोपहर को 12 बजे बंद होंगे.

ऐसे ही शाम को साढ़े पांच बजे दर्शन के लिए पट खुलेंगे और फिर साढ़े नौ बजे शयनभोग आरती के बाद पट बंद कर दिए जाएंगे. जबकि इससे पहले सुबह के वक्त मंदिर के पट 8 बजकर 45 मिनट पर खुलते थे और दोपहर को 1 बजे बंद होते थे और फिर शाम को साढ़े चार बजे पट खुलते थे और रात को साढ़े आठ बजे तक लोग दर्शन करते थे. मंदिर के समय सारिणी में ये बदलाव दीवपाली तक चलेगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.