Breaking News

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी पर RJD नेता के समर्थकों का ह’मला, DM समेत 7 लोग घा’यल

मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी (डीएम) श्रीसत कपिल अशोक (Shrisat Kapil Ashok) पर जानलेवा हमला हुआ है. जिलाधिकारी पर हमले का आरोप राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक शिवजी राय (Shivaji Rai) के समर्थकों पर लगा है. घटना राजेपुर के पकड़ी पंचायत के नुनिया गांव की है. बताया जा रहा है कि सोमवार को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के सातवें चरण के दौरान पूर्व आरजेडी विधायक शिवजी राय के समर्थकों ने जिलाधिकारी के काफिले पर हमला किया. इस हमले में डीएम श्रीसत कपिल अशोक समेत सात लोग घायल हुए हैं.विज्ञापन

इस घटना में एसडीओ पकड़ीदयाल रविन्द्र कुमार, एक महिला पुलिसकर्मी, तीन पुलिस के जवान और एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल एसडीओ पकड़ीदयाल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बता दें कि पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्रीसत कपिल अशोक महाराष्ट्र के निवासी हैं. वो 2011 के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.