BIHARBreaking NewsSTATE

कई शहरों में ठंड से साथ बढ़ा कोहरा, रेलवे ने रद्द कीं ये ट्रेनें, देखें LIST

कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस कोहरे और ठंड का प्रभाव रेलवे (Indian Railways) के संचालन पर भी पड़ा है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर में 100 से अधिक ट्रेनों को 22 दिसंबर के लिए रद्द (Cancel Trains) कर दिया है.

मंगलवार को दिल्‍ली-एनसीआर, यूपी और बिहार समेत अन्‍य राज्‍यों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ऐसे में रेल के साथ-साथ हवाई और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. रेलवे ने कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है तो अधिकांश ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है.

22 दिसंबर को रद्द की गईं प्रमुख ट्रेनें. (Source- IRCTC)

जानकारी के मुताबिक देश में 22 दिसंबर को 21 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. आप यहां CLICK करके कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट देख सकते हैं.

इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनी स्‍पाइस जेट ने जानकारी दी है कि कम विजिबिलिटी और खराब मौसम के कारण उसकी पटना, वाराणसी और जालंधर जैसे शहरों की फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे में यात्री अपनी फ्लाइट की जानकारी ले लें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.