BIHARBreaking NewsEDUCATIONMUZAFFARPURSTATE

बड़ी खबर : 14 अक्टूबर से शुरू होगी बीएड परीक्षा

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय 14 अक्टूबर से बीएड की परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 14 और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 15 अक्टूबर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर अबतक केंद्रों का चयन नहीं हो सका है। पहली पाली में सुबह 10 बजे से प्रथम वर्ष के विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, दूसरी पाली दो बजे से होगी। इसमें द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी बैठेंगे। परीक्षा को लेकर विवि की ओर से विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि मास्क लगाकर ही परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचेंगे। वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर ही परीक्षार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर व पानी की बोतल लेकर आना होगा। हालांकि केंद्र में प्रवेश से ठीक पहले परीक्षार्थियों को सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिग कराई जाएगी।

एमडीडीएम कॉलेज में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एमडीडीएम कॉलेज के बीएड विभाग में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता हुई। 21वीं सदी में गांधीजी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर प्रतियोगिता में बीएड सत्र 2018-2020 एवं सत्र 2019-2021 के 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने गांधीजी के सत्य, अहिसा, स्वराज व सत्याग्रह जैसे अविस्मरणीय विचारों का उल्लेख किया। प्रथम स्थान पर मंजरी रानी, संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर पुष्पांजलि भारती व लवली कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अंजलि रहीं। निर्णायक की भूमिका में सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार व डॉ. रवि कुमार थे। विभागाध्यक्ष डॉ.मौसमी चौधरी ने सभी छात्राओं को गांधीजी के पदचिह्नों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने सभी छात्राओं को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.