शेखपुरा में गुरुवार की सुबह जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के कोइरीबीघा निवासी एक 57 वर्षीय किसान विजय बिंद की खलिहान में काम करने के दौरान अचानक चक्कर आई, वहां से घर आए और अचानक से गिर गए। गिरने के बाद उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया। यह घटना कोयरीबिघा निवासी विजय बिंद की मौत से जुड़ा हुआ है।n
ब्रेन हेमरेज की आशंका
परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की सुबह विजय बिंद खलिहान में काम करने के लिए गए हुए थे। वह नेवारी रखकर वह आराम से घर आए और पूरी तरह से स्वस्थ थे। घर आते ही वह बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में ठेले पर लादकर उनको बरबीघा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के बाद वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के लोग रोते बिलखते उनको फिर अपने आवास पर ले कर ले चले गए। इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि अचानक से मौत का यह मामला है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि ब्रेन हेमरेज होने से मौत हुई। उधर घटना के बाद घर परिवार वालों के बीच मातम पसर गया है। इसके साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Leave a Reply