Breaking NewsODISHAUncategorized

अ’जीबोगरीब : सरकारी दफ्तरों में भाई कहकर पुकारा तो अब खैर नहीं, हो सकती है कड़ी का’र्रवाई, जानें…

सरकारी दफ्तर में चलते समय अपने सीनियर को भाई कहकर बुलाते हैं या सम्बोधित करते हैं तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि ऐसा करने पर अब आपके खिलाफ सख्त का’र्रवाई की जाएगी। राज्य मछली एवं पशुपालन विभाग की तरफ से यह स’ख्त निर्देशनामा जारी किया गया है। मछली एवं पशुपालन विभाग के निदेशक रत्नाकर राउत ने यह निर्देशनामा जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देशनामा भं’ग होने के चलते यह निर्देश जारी किया गया है।यह ओडिशा गवर्मेंट सर्वेंट कंडक्ट रूल 1959 का यह खुल्लमखुल्ला उ’ल्लंघन है।

उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भी अक्सर देखा गया है कि अपने से सीनियर अधिकारियों को कई कर्मचारी भाई सम्बोधित कर बुलाते हैं। दफ्तर के अन्दर इस तरह का उच्चारण ठीक नहीं है।किसी का अपना व्यक्तिगत हो सकता है किन्तु आफिस के अन्दर इस तरह का उच्चारण ओडिशा सरकार के कर्मचारी आचरणविधि 1959 का उ’ल्लंघन है। ऐसे में दफ्तर के समय कर्मचारी सरकारी मर्यादा की रक्षा करने के लिए स’लाह दी गई है। इसका उ’ल्लंघन करने पर स’ख्त का’र्रवाई करने की चे’तावनी भी उन्होंने दी है।

ऑफिस में इन नियमों का हमेशा करें पालन

1. ऑफिस में अपने साथियों का अभिवादन करें, पूरे दिल से करें।

2. वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में जाते समय उनकसे अनुमति अवश्य लें।

3. वरिष्ठ अधिकारी के कमरे से निकलते समय कुर्सी को नियत जगह पर रख दें।

4. बेवजह वरिष्ठ लोगों का नामों का प्रयोग करने से परहेज करें।

5. कभी किसी की शारीरिक कमी, रंग-रूप या किसी भी प्रकार की कमी का मजाक न बनायें।

6. किसी दूसरों के कागजों या कम्प्यूटर में तांक-झांक न करें।

7. किसी के दुख या दुर्भाग्य पर खुशिया न मनाएं, भले ही उसे आप नापसंद ही न करते हों।

8. ऑफिस में खुश रहने की कोशिश करें।

9. अपने कार्यालय को कभी गं’दा न करें।

10. अपनी मेज को हमेशा व्यस्थित रखें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.