Uncategorized

अगले सत्र से तीन कॉलेजों में बीएड की मान्यता रद्द:मुजफ्फरपुर में एनसीटीई की कॉलेजों पर कार्रवाई

मुजफ्फरपुर एमडीडीएम समेत तीन कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र से बीएड में नामांकन बंद हो सकता है। एनसीटीई बीआरएबीयू के तीन कॉलेजों में संचालित हो रहे बीएड की मान्यता को रद्द कर दिया है। इन तीन कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई के लिए कुल 400 सीटें हैं। वहीं एक कॉलेज को शो कॉज पूछकर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। इसको लेकर काउंसिल की ओर से बीआरएबीयू को जानकारी भेजी गई है।

एनसीटीई की 326वीं ईस्टर्न रीजनल कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। एनसीटीई ने कहा है कि सत्र समाप्ति के बाद से मान्यता समाप्त हो जाएगी। अगले सत्र से बीएड की मान्यता रद्द होने वाले कॉलेजों में एमडीडीएम कॉलेज ( 100 सीटें), वैशाली इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी (200 सीटें), आरजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ( 100 सीटें) शामिल हैं। वहीं, एसएम शोएब हाशमी एजुकेशनल ट्रस्ट में खेल का मैदान नहीं होने, बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड के लिए डी-एफलिएट किए जाने समेत अन्य मामलों में जवाब मांगा गया है। मामले को लेकर बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. आरके ठाकुर ने बताया कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है। अगर ऐसा है तो एनसीटीई की गाइडलाइन का पालन होगा। एनसीटीई के फाइनल शो-कॉज का जवाब नहीं मिला, इसलिए इन कॉलेजों के खिलाफ हुई कार्रवाई।

एनसीटीई की ओर से एमडीडीएम समेत अन्य कॉलेजों को फाइनल शो-कॉज किया गया था। इसमें कॉलेज की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। एनसीटीई ने एमडीडीएम कॉलेज में बीएड के 9 शिक्षकों की शैक्षणिक अर्हता पर सवाल उठाते हुए उनकी जगह योग्य शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने का निर्देश दिया था। इस आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी कियागया। इसके विरुद्ध एमडीडीएम कॉलेज के बीएड शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस आधार पर हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों को हटाने पर रोक लगा दी। इधर, विवि के स्तर से नए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सेलेक्शन कमेटी का गठन नहीं हुआ। नतीजतन नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी और एनसीटीई के फाइनल शो कॉज का जवाब नहीं भेजा जा सका।

अब इसके कारण एनसीटीई ने कॉलेजों पर कार्रवाई की है।इस शैक्षणिक सत्र में लिया जाएगा नामांकन इस शैक्षणिक सत्र में बीएड में नामांकन के लिए चल रही प्रक्रिया पर फैसले का कोई असर नहीं होगा। एंट्रेंस के आधार पर मौजूदा सत्र में कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूर्व की तरह ही संचालित होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.