Uncategorized

स्मैक का आदी है आरोपी:एक हफ्ते में तीन हत्या करने वाला साइको किलर गिरफ्तार

अहियापुर थाना क्षेत्र में एक हफ्ते के अंदर तीन हत्याएं कर दहशत फैलाने वाला साइको किलर शिवचंद्र पासवान उर्फ भलवा आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी और नगर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन सप्ताह की सघन छानबीन के बाद उसे कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित घर से दबोचा। स्मैक से नशे की लत पूरी करने के लिए वह हत्याएं कर रहा था। दो हत्याओं और एक हत्या के प्रयास के दौरान चुराए गए 3 मोबाइल भी बरामद किए गए। हत्या में इस्तेमाल लोहे का दो सरिया, लकड़ी का एक बैट और एक कुदाल भी पुलिस ने बरामद किया है। गुरुवार को प्रेस वार्ता में एसएसपी राकेश कुमार ने इस मामले का खुलासा होने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीते 30 अप्रैल को संगमघाट के पास सुरेश पासवान, एक मई को कोल्हुआ पैगंबरपुर में मुस्तफा अंसारी और आठ मई को अयाची ग्राम में शंकर कुमार की हत्या की गई थी। इसके अलावा मुस्तफा के साथ मो. दुलारे पर भी हमला किया गया था। इसमें दुलारे गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका बयान दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि आरोपित का खर्च रोज का एक हजार था। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने अपने घर के कपड़े तक किलो के भाव में बेच दिए। फिर अपना मोबाइल बेचा। कुछ नहीं बचा तो हत्याएं कर मृतकों के मोबाइल व पैसे चुराने लगा। एसएसपी ने बताया कि वह अपने शिकार की रेकी करता था। फिर अकेला देख कर घटना को अंजाम देता था।

हत्या की तीनों वारदात अहियापुर थाना क्षेत्र में

अहियापुर के संगमघाट के समीप बन रहे वेयर हाउस में कार्यरत गार्ड खरौना निवासी सुरेश पासवान की हत्या 30 अप्रैल को कर दी गई थी। 1 मई को कोल्हुआ पैगंबरपुर के बजरंग विहार कॉलोनी में गार्ड मुस्तफा अंसारी की हत्या के बाद वहां से 800 मीटर दूरी पर शास्त्री नगर में नाइट गार्ड दुलारे खलीफा को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। 8 मई को अहियापुर के अयाची ग्राम में खटाल में काम कर रहे नाइट गार्ड शंकर राय की हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.