Uncategorized

डॉ माधुरी ने फाइलेरिया मरीजों को दिए पांच सूत्र

डॉ माधुरी ने फाइलेरिया मरीजों को दिए पांच सूत्र

  • मुशहरी में फाइलेरिया मरीजों के कलस्टर फोरम सदस्यों का हुआ चुनाव
  • प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने भी फाइलेरिया पर फैलाई जागरूकता

मुजफ्फरपुर। 23 मई
जिन्हें फाइलेरिया हो चुका है उनके लिए फाइलेरिया के यह पांच सूत्र उनका निदान है। पांच सूत्र में पैर को साफ रखना, घाव या कटे पर मरहम लगाना, सूजन वाले पैर के मुताबिक चप्पल और बैठते या सोते वक्त हमेशा पैरों को सहारा देकर बैठना। ये बातें मंगलवार को मुशहरी में कलस्टर फोरम की बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ की डॉ माधुरी ने कही। उन्होंने कहा कि सूजन के कारण फोल्ड हो चुके मरीजों में संक्रमण की संभावना अधिक होती है। अगर फाइलेरिया मरीज को यह लगता है कि उनके फोल्ड में किसी प्रकार का संक्रमण है तो वह तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल जाकर उपचार करालें। मालूम हो कि मीनापुर के बाद मुशहरी में कलस्टर फोरम की बैठक में फाइलेरिया सपोर्ट नेटवर्क मेंबर के तीन फाइलेरिया मरीजों प्रमिला देवी, संगीता देवी और निरशन साह को कलस्टर फोरम का सदस्य चुना गया है। इन्हें फाइलेरिया एमएमडीपी प्रशिक्षण और फाइलेरिया के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। वे समुदाय स्तर पर जाकर लोगों को फाइलेरिया के दुष्प्रभाव और फाइलेरिया से ग्रस्त लोगों को सेल्फ केयर के गुर सिखाएगें।

व्यायाम भी फाइलेरिया में फायदेमंद:

प्रशिक्षण के दौरान मुशहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश ने फाइलेरिया रोगियों को सेल्फ केयर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के व्यायाम के बारे में बताया। डॉ माधुरी ने फाइलेरिया रोगियों को कुर्सी के सहारे अलग अलग व्यायाम के बारे में बताया। कलस्टर प्रशिक्षण में आयीं प्रहलादपुर गांव की संगीता देवी ने बताया कि इस कलस्टर मीटिंग के जरिए हम लोगों ने सेल्फ केयर की ढेर सारी विधियां सीखी। यह किसी भी फाइलेरिया रोगी के जीवन प्रत्याशा में वृद्धि में सहायक होगा। हम लोग भी समुदाय स्तर पर प्रशिक्षण में सीखे चीजों के बारे में बताएगें। मौके पर एमओआईसी डॉ मुकेश कुमार, डब्ल्यूएचओ की डॉ माधुरी देवराज, सीफार की जिला समन्वयक नीतू कुमारी, रूपम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.