MUZAFFARPUR: आज सोमवार को पानी टंकी चौक,मिठनपुरा स्थित भारत माता के सच्चे सपूत वीर शिरोमणि, अमर बलिदानी महाराणा प्रताप जी का हिंदू तिथिनुसार 483वीं जन्मोत्सव हर्षोलास के साथ मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता विश्व सनातन सेना के तिरहुत प्रमंडल संभाग प्रभारी अनिल कुमार जी द्वारा किया गया, जिन्होंने कहा अमर बलिदानी की गाथा को हर युवा पीढ़ी को पढ़ कर उनसे सीख लेने की जरूरत है और अकबर महान नही था बल्कि महाराणा प्रताप महान थे जिनके डर से अकबर उनके सामने कभी नहीं आता था।
बजरंग दल पूर्व जिला सह संयोजक राणा श्रेयांश ने कहा कि भारत की धरती पर जन्में हर सनातनी योद्धा जिन्होंने अपना बलिदान मातृभूमि के लिए दिया वो किसी एक जाति विशेष के नही थे और न ही किसी एक जाति विशेष के लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च न्योछावर किया था।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मुजफ्फरपुर जिला युवा उपाध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि हम सनातनी हिंदू समाज को हिंदू तिथिनुशार ही अपने अमर बलिदानियों का जन्मोत्सव एवं पुण्यतिथि मनानी चाहिए और अंग्रेजी कैलेंडर को त्यागना चाहिए।
इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी सौरभ नागवंशी। अमन कुमार, रवि पटेल, प्रिंस यादव, आदित्य कुमार, अमर कुमार, कुणाल पासवान, रिपु राय, अनंत पासवान, राजन यादव आदि शामिल थे।

Leave a Reply