वैशाली में 4 दिन से लापता 9 साल की बच्ची का शव मिला है। बच्ची चौथी क्लास में पढ़ती थी। 16 मई को घर से स्कूल के लिए निकली थी। दोपहर तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
उसका शव 19 मई को घर के पीछे ही केले और भांग के पौधों के बीच पड़ा मिला। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए बच्ची के शव को एसिड से जलाया गया है। बच्ची के एक हाथ की 4 उंगलियों को भी काटा गया है।

9 साल की करीना 16 मई को सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी।
4 दिनों में परिवार आसपास के कई गांवों में बच्ची को ढूंढ चुका था। शुक्रवार को घर के पीछे से तेज बदबू आने की वजह से परिवार ने जाकर देखा तो बच्ची का शव पड़ा हुआ था। मामला हरप्रसाद गांव का है। बच्ची की पहचान शिव कुमार दास की बेटी करीना कुमारी के रूप में हुई है।
करीना के दादा सियासन दास का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनकी पोती को किसी ने अगवा किया था। उसकी हत्या कर शव को एसिड से जलाया गया है। दाहिने हाथ की चार उंगलियां भी कटी हुई थीं। बच्ची घर से स्कूल ड्रेस पहन कर निकली थी। उससे ही पहचान की गई है।
Leave a Reply