Uncategorized

अनुमंडलाधिकारी बेलसंड की पहल पर अनुमण्डल के सभी यक्ष्मा मरीजों को मिलेगा निक्षय मित्र

अनुमंडलाधिकारी बेलसंड की पहल पर अनुमण्डल के सभी यक्ष्मा मरीजों को मिलेगा निक्षय मित्र

  • 2 जून को बटेगी पोषण पोटली
  • जनप्रतिनिधि लेंगे यक्ष्मा मरीजों को गोद

सीतामढ़ी। 19 मई
अनुमण्डलाधिकारी बेलसंड की अध्यक्षता एवं डॉ मुकेश कुमार जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीतामढ़ी की उपस्थिति में अनुमंडल अस्पताल बेलसंड के सभाकक्ष में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ मुकेश कुमार जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा वर्तमान में यक्ष्मा की स्थिति, लक्षण, जांच, एवं ईलाज के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए जनप्रतिनिधियों से समाज में जागरूकता लाने एवं अपने क्षेत्र अंतर्गत अधिक से अधिक यक्ष्मा मरीजों की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराने की अपील की गई साथ ही अपने पंचायत को यक्ष्मा मुक्त बनाने की अपील की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड के अपील पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी यक्ष्मा मरीजों को निश्चय मित्र बन कर गोद लेते हुए फूड पैकेट उपलब्ध कराने पर सहमति दी गई। अभी बेलसंड प्रखंड में कुल 90 यक्ष्मा मरीज इलाजरत हैं। दो जून को पुनः समारोह आयोजित कर प्रखंड के सभी यक्ष्मा मरीजों को निश्चय मित्र की तरफ से फूड पैकेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
तिरहुत राइस मिल के प्रोपराइटर श्री सुबोध कुमार यादव द्वारा उक्त अवसर पर 10 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेते हुए फूड पॉकेट उपलब्ध कराया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमंत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, सभी पंचायत के मुखिया वार्ड पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि, हॉस्पिटल मैनेजर कमर अंजुम, एसटीएलएस संजीत कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा, एसटीएस सुधा कुमारी, एलटी वरुण कुमार बीएमएंडई ओम कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.