वैशाली के राघोपुर इलाके में एक हाथी ने पीपा पुल पर फंसे ई-रिक्शा की निकलने में मदद की। उसे करीब 50 मीटर तक धक्का दिया। घटना मंगलवार दोपहर की है। आज इसका वीडियो सामने आया है।
वीडियो राघोपुर को बिदुपुर से जोड़नेवाले पीपा पुल के बीच के हिस्से का है। यहां पानी सूख गया है। तेज़ हवा के कारण सफेद बालू से सड़क ढक गई है। उसी सड़क पर जमे बालू में अक्सर गाड़ियों का चक्का फंस जाता है।
इसी बालू में राघोपुर से आने वाली ई-रिक्शा का चक्का फंस गया था, जिसमें पैसेंजर बैठे हुए थे। इसके बाद पीछे आ रहे हाथी के महावत से ई-रिक्शा चालक ने मदद मांगी।

महावत के इशारे पर हाथी ने अपनी सूंढ़ से जोर लगाकर ई-रिक्शा के फंसे चक्के को न सिर्फ बालू से बाहर निकाला, बल्कि थोड़ी दूर तक धक्का लगाकर आगे भी पहुंचाया। इसके बाद ई-रिक्शा आगे बढ़ गया। इस नजारे को देखने के लिए आ-जा रहे लोग रुक गए। किसी ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।

कुछ माह पहले इसी इलाके से एक और हाथी का वीडियो सामने आया था। घटना तब की है जब गंगा नदी में पानी ज्यादा था। राघोपुर के रुस्तमपुर से कच्ची दरगाह जाने के लिए महावत इंतजार कर रहे थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए हाथी को ही नदी में उतार दिया। महावत के इशारे पर हाथी ने करीब एक किलोमीटर तक नदी को तैरते हुए पार किया था।
Leave a Reply