भोजपुर के बीबीगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में सोमवार दोपहर 12 लाख की लूट हो गई। 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे और बैंक कर्मचारी एवं सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट की। फिर हथियार दिखाकर 12 लाख रुपए लेकर भाग गए। घटना उदवंतनगर थाना इलाके के गजराजगंज गोपी की है।
बताया जाता है कि सभी अपराधी बाइक से बैंक के पास पहुंचे थे। हथियार का भय दिखाकर बैंककर्मी और गार्ड को साइड होने को कहा। साथ ही आदेश नहीं मानने पर गोली मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की।

लूट के बाद बैंक में पूछताछ करते पुलिसकर्मी।
पुलिस के तमाम अफसर पहुंचे
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से आरा की ओर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी विनय तिवारी, एएसपी हिमांशु, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन सहित कई थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

काउंटर पर बैठी कैशियर मनोरमा देवी ने बताया कि 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में आए थे। इसके बाद अपराधियों ने पहले उनके पास VIP में रहे दो लाख रुपये कैश, फिर काउंटर में रखे कैश को लो गए। वहीं, इस पूरे मामले पर भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने कहा है कि 12 लाख की लूट हुई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है।
Leave a Reply