Breaking News

चोरों ने बनाया ज्वेलरी शॉप को निशाना:शटर काटकर दुकान के सभी जेवरात की चोरी

खगड़िया में शातिर चोरों के एक गैंग ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के सभी जेवरात की चोर कर ली और फरार हो गए। मामला जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र स्थित मड़ैया बाजार के रशीदा मार्केट के अंदर संचालित कृष्णा ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप की है। बताया जाता है कि चोरों ने दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी करने के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी गायब कर दिया।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पीड़ित ज्वेलरी शॉप संचालक पंकज कुमार के अनुसार मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह लोगों ने दुकान का शटर काटा हुआ और चोरी होने की जानकारी दी। दुकानदार के मुताबिक चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज डिलीट कर दिया है। घटना देर रात के बाद की बताई जा रही है। दुकान के प्रौपराइटर ने बताया कि सुबह दुकान पहुंचा तो पाया कि दुकान का शटर कटा हुआ है। शटर ऊपर किया तो देखा अंदर सारा सामान इधर उधर है और दुकान में रखा सारा जेवरात गायब है।

पीड़ित दुकानदार के मुताबिक बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि दुकान में रखे लाॅकर और शो केस सहित अन्य जगहों पर रखे सभी जेवरात की चोरी कर ली गई है। हालांकि कितने की ज्वेलरी की चोरी हुई दुकानदार ने इसकी जानकारी साझा नहीं किया है। दुकानदार ने बताया कि अभी आकलन किया जा रहा है। करीब 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.