सहरसा में सीएसपी संचालक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। करीब 5 लाख 89 हजार रुपया लूटकर बदमाश फरार हो गए। दोनों जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। यहां 28 मार्च को देर शाम सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के देहद गांव के रहने वाले चंदन पासवान और नन्दन पासवान को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया है।
इस बात की जानकारी परिजनों को मिलते ही दोनों घायल युवक को नजदीकी पीएचसी सोनबरसा में भर्ती कराया गया है। यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायल पीड़ितों को सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहां, परिजनों ने दोनों भाई की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं, जख्मी का इलाज कर रहे डॉक्टर विजय शंकर ने बताया कि अभी दोनों भाई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक घायल के बांए पंजरे में गोली फंसी है, जिसके ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।
वहीं, पीड़ित के चाचा चिन्तु पासवान ने बताया कि हम एसबीआई का सीएसपी ग्रहाक सेवा केंद्र सोनबरसा में चलाते हैं। नजदीकी सेवा केंद्र सोनबरसा राज से 5 लाख 89 हजार रुपया केस लेकर अपने बैंक जा रहे थे। रास्ते मे पुरुलिया के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार दिखार कर सारा रुपया लेकर चलते बने।
Leave a Reply