बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय मिश्रा शनिवार को भागलपुर पहुंचे। अपने संवादों से कभी लोगों को गंभीर तो कभी हंसाने वाले संजय मिश्रा का इस शहर से काफी लगाव है। उन्होंने कहा कि भागलपुर मेरे दिल में बसता है। यहां की गलियों में मेरा बचपन बीता है। 25 मिनट भी बोलता रहूं तो भी इस शहर के लिए कम होगा।
सब्जियां भी काफी पसंद है
संजय मिश्रा का ननिहाल भागलपुर में है। उन्होंने कहा कि यहां से काफी यादें जुड़ी हुई है। यहां की सब्जियां मुझे काफी पसंद है। इस शहर में ही उंगली पकड़कर चलना सीखा। ननिहाल के लोगों के साथ काफी अच्छा समय यहां बीता है। बॉलीवुड एक्टर की नई फिल्म में इस शहर की बच्ची महालया भी काम कर रही है। दोनों दादा-पोती के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का नाम भोला रखा गया है।
28 टेक में बोला था डायलॉग
पुराने दिनों को याद करते हुए संजय ने बताया कि जब मैं पहली बार डायलॉग बोल रहा था तो 28 टेक लिए थे। लेकिन अब तो शूटिंग के दौरान अपने से डायलॉग बना कर बोलने की बात कही जाती है। बिहार के कलाकारों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई कलाकार को मुंबई खींच कर लेकर नहीं जाता है। अपने से जाकर वहां अपने टैलेंट को निखारना होता है। उसके बाद स्टेट देखा जाता है।
कई फिल्में आ रही है
उन्होने कहा कि मेरा ननिहाल यहां है। बचपन से यहां आना जाना है।भागलपुर की सब्जियां मेरे चरित्र में है। उन्होंने कहा कि अभी मेरी एक फ़िल्म वध आयी है। अगली फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भोला आनेवाली है। साथ ही भागलपुर की बच्ची महालया बोध के साथ फ़िल्म आने वाली है। उन्होंने कहा कि एक फ़िल्म की तैयारी चल रही है। जिसमें महालया रहेगी। संजय मिश्रा ने फ़िल्म में आने की शुरुआती दौर को याद करते हुए काफी सारी बातें साझा की है।
भागलपुर में एयरपोर्ट है जरूरी
वहीं, उन्होंने भागलपुर के एयरपोर्ट को लेकर कहा कि यहां हवाई सेवा होना चाहिए। इससे किसी को भी इमरजेंसी लगे तो आसानी से यहां से जा सकते हैं।
Leave a Reply