Breaking News

छपरा पहुंचा गंगटोक में शहीद जवान का श’व:ड्यूटी के हुआ था निध’न, पार्थिव शरीर पहुंचते ही सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

छपरा में सेना के जवान का शव पहुचते ही कोहराम मच गया। सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार जुलूस के साथ शहीद का शव पैतृक गांव बनियापुर के भूमिहारा में पहुंचा। शहीद जवान अमित कुमार सिंह (45 वर्ष) पिता चितरंजन सिंह बताये जा रहे है। जो सेना में हवलदार के पद पर पदस्थापित थे। चीन के सीमावर्ती क्षेत्र गंगटोक मलेट्री छावनी में तैनात थे। गुरुवार को ड्यूटी पर कम्बिंग ऑपेरशन के दौरान अचानक से मौत हो गई। मौत का कारण कार्डियक आरेस्ट बताया जा रहा है। मौत की खबर मिलते ही गावं स्थित आवास पर चीखपुकार मच गया। शनिवार के सुबह आर्मी प्रोटोकॉल में शव को गांव लेकर आया गया।

गांव में शव पहुचने के साथ अमर शहीद के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। सैकड़ो की संख्या में बाइक पर सवार युवक शव के साथ रैली का स्वागत करते हुए शहीद के गांव भूमिहार पहुँचे। इस दौरान रास्ते मे अलग अलग जगहों पर शहीद के पार्थिव शरीर पर लोगो द्वारा फूल की बारिश की जाती रही। फौज की तैयारी कर रहे युवक और स्थानीय ग्रामीण हाथ मे तिरंगा लेकर शव के साथ नारे लगाकर चलते रहे। इस दौरान युवको द्वारा की जा रही नारेबाजी से लोगो की आंखे आंसुओ से भर जा रही था।

शव को देखने के लिए शहीद के दरवाजे पर हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। दरवाजे पर तिरंगा में शव पहुचते हु चारो तरफ चीत्कार मैच गया।उपस्थित लोगों द्वारा पुष्प अर्पित किए जाने के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया गया। स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

घटना के बारे में जानकरी देते हुए शव के साथ आये अधिकारी बी.आर. चौधरी ने बताया कि शाहिद अमित कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ गंगटोक ब्लैक माउंट सेना छावनी में तैनात थे।शनिवार को कम्बिंग ऑपरेशन के दौरान अचानक से उनकी तबियत खराब हुई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को सूचित कर शव को प्रोटोकॉल के तरह छपरा जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित भूमिहारा गावं लाया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.