Breaking News

गोपालगंज में पोस्ट ऑफिस क्लर्क का भतीजा अगवा:लुका छिपी खेल रहे बच्चे को उठाया

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर में शनिवार की शाम लुका छिपी खेल रहे बच्चे को अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। लेकिन घटना के 18 घंटे बीतने के बाद बच्चा नगर थाना क्षेत्र से नशे की हालत में मिल गया। फिलहाल बरामद बच्चे को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया।

बच्चे की पहचान नालंदा जिले के हिलसा के ओलीविधा गाँव निवासी कैलेन्द्र प्रसाद के 12 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार के रूप में की गई। नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर मोहल्ला में नालंदा जिले के हिलसा के ओलीविधा गांव निवासी परवीन कुमार पेशे से पोस्ट ऑफिस में क्लर्क हैं। ढाई वर्ष पूर्व गोपालगंज आये थे और अधिवक्ता नगर निगम में किराए के मकान में अपने पत्नी के साथ रहते हैं। साथ ही उनके साथ उनका भतीजा अभिषेक भी रहकर पढ़ाई करता है। वो तीसरी कक्षा का छात्र है।

अभिषेक की चाची ने बताया कि शनिवार की शाम कुछ बच्चों के साथ लुका छिपी खेल रहा था। इसी बीच वह छिपने के लिए पास के गैरेज में चला गया। जहां से उसे दो बदमाशों ने उसका मुंह दबा कर बाइक पर बैठा कर अपने साथ लेकर चला गया। उसे नशा सूंघा दिया। शाम होने के बाद वह घर नहीं लौटा तो करीब 7 बजे से उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बाद में स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए गुहार लगाई गई।

वहीं, प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस हरकत में आई और बच्चे की तलाश शुरू की। इधर, अपहरणकर्ता द्वारा रविवार को अभिषेक को नशे की हालत में नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान मुहल्ले में गड़क किनारे छोड़ दिया गया। वहीं, उसी रास्ते से गुजर रहे उसके मुहल्ले का एक युवक बच्चे को उठाकर घर लाया। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने साथ उसे सदर अस्पताल इलाज कराने लेकर पहुंची, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.