Breaking News

आज पूरे बिहार में हो सकती है बारिश:पटना समेत कई जिलों में गर्मी से मिली राहत; ओले गिरने के भी आसार

बिहार के कई जिलों में शनिवार देर रात तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। रात 11 बजे राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अन्य जिले में भी झमाझम बारिश हुई।

राजस्थान, बांग्लादेश और अन्य इलाकों में बने साइक्लोन के असर से बिहार का मौसम बदला हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हाेने के साथ 21 मार्च तक कई जिलों में फिर से ओलावृष्टि हाेने की संभावना है। इधर, पटना में शनिवार काे दिनभर आसमान साफ रहा, लेकिन, शाम के बाद आसमान में बादल छाने लगे।

राजस्थान सहित बांग्लादेश और अन्य इलाकों में बने चक्रवात के असर से बिहार का मौसम बदला हुआ है।

राजस्थान सहित बांग्लादेश और अन्य इलाकों में बने चक्रवात के असर से बिहार का मौसम बदला हुआ है।

रविवार को ऐसा रहेगा पटना का मौसम

पटना में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे, सुबह 10 बजे के करीब मध्यम बारिश की संभावना है। दोपहर के आसपास में बूंदाबांदी हो सकती है। जिसकी वजह से मौसम में नमी बनी रहेगी। अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज किया जाएगा। वहीं शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

38 जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार को बिहार के 38 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें राजधानी पटना, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कैमुर, कटिहार, किशनगंज खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा, नवादा, नालंदा,पश्चिम चंपारण, पूर्णियां, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर,मुजफ्फरपुर,रोहतास, लखीसराय, वैशाली, सहरसा, समस्तीपुर, सारन, सीतामढी, सीवान, सुपौल, शिवहर, शेखपुरा शामिल हैं।

पटना में आज दोपहर के आसपास बूंदाबांदी होने की संभावना है।

पटना में आज दोपहर के आसपास बूंदाबांदी होने की संभावना है।

तीन दिनों तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी हवा

कृषि मौसम परामर्शी केन्द्र पूसा के नोडल अधिकारी डॉ. ए. सत्तार के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 22 मार्च तक आसमान में बदल छाए रहेंगे। वायुमंडल में नमी की मात्रा अत्यधिक बढ़ जाने से उत्तर बिहार के नेपाल की तराई क्षेत्र के सभी जिलाें में 21 मार्च तक 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने और बारिश हाेने की संभावना है।

19 एवं 20 मार्च काे इस क्षेत्र में हल्की-हल्की बारिश हाेने की संभावना है। अगले पांच दिनाें तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.