मोतिहारी में युवकों का हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने का शौक कम नहीं हो रहा है। हालांकि लगातार मोतिहारी पुलिस वैसे लोगो पर कार्रवाई भी कर रही है। फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला मोतिहारी पताही थाना क्षेत्र से आई है।
जहां के दो युवक हाथो में देसी कट्टा ले कर फोटो अपने फेसबुक आईडी के स्टेट्स में लगाया है। जिसका फोटो काफी तेजी से वायरल हो गया, वायरल फोटो पताही थाना क्षेत्र की है। वायरल फोटो पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस दोनो युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कट्टा के साथ दिख रहे दोनो युवक दोस्त है
कट्टा के साथ फोटो में दिख रहे दोनो युवक की पहचान हो गई है। दोनो पताही थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के रहने वाला है। जिनसे हाथ के जो युवक कट्टा लिया है उसका नाम रौशन कुमार है जिसका घर मनोरथा गांव का रहने वाला है । जबकि दूसरा आदर्श परसौनी गांव का है। कट्टा के साथ दोनो का फोटो आने के बाद दोनो की पुलिस लताश तेज कर दी है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष
पताही थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया की सोशल मीडिया पर हथियार के साथ दो युवक का फोटो वायरल हो रहा है। जिसमे दिख रहे दोनो युवक की पहचान कर लिया गया है। जल्द दोनो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply