मुजफ्फरपुर में हार्डवेयर दुकानदार राजन प्रसाद से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दुकान पर चढ़कर फायरिंग भी किया। गोली दुकान के शटर में जाकर लगी। घटना के बाद से दुकानदार का पूरा परिवार दहशत में है। मामला सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की इलाके का है। दुकानदार ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी।n
सूचना पर सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में दुकानदार व उनके पुत्र से जानकारी ली। दुकानदार के अधिवक्ता पुत्र संजय कुमार ने बताया कि पिता से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी दी। देर रात दुकान बंद कर वे लोग घर चले गए थे। सुबह में आए तो देखे कि दुकान पर फायरिंग किया गया है। गोली शटर को छेदते हुए दुकान में घुस गई।

बताया कि 16 को रंगदारी मांगी थी। 17 को बताने की धमकी दी थी। आज कॉल कर के धमकी दिया कि आपके बेटे को भी मार दूंगा। इसके बाद से वे और उनका पूरा परिवार दहशत में है। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मामले में सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि जानकारी मिली है। शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है। मौके से एक खोखा मिला है। अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है।
Leave a Reply