पटना के बाइपास में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। घटना के बाद अपराधियों ने उसके शव को फोरलेन के नजदीक सड़क किनारे फेंक दिया। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान सिवान के बसंतपुर निवासी अख्तर आलम के रूप में की गई है। पटना के फोरलेन पर शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी मच गई। आसपास के लोगों ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर मृतक को पहचान करने की कोशिश की। काफी कोशिश के बाद मृतक की पहचान सिवान के बसंतपुर निवासी अख्तर आलम के रूप में की गई है।
मृतक के भाई मोहम्मद अब्दुल ने बताया कि उनका छोटा भाई अख्तर आलम एक चॉकलेट कंपनी का कंटेनर ट्रक चलाया करता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह ट्रक लेकर पटना बाईपास के नजदीक कर्मलीचक में पहुंचा था। इस बीच अपराधियों ने ट्रक से बैटरी चोरी करने की कोशिश की। जब उनके भाई अख्तर आलम ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने रोड और डंडे से पीट-पीटकर उनके भाई की हत्या कर डाली। उन्होंने बताया कि इस क्रम में अपराधियों ने उनके भाई के पास रखे गए लाइसेंस, पैसा, मोबाइल और घड़ी भी लूट लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
Leave a Reply