मधुबनी में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने नेपाली युवक से बाइक समेत दो मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 मार्ग स्थित पिपरौन पेट्रोल पंप के समीप घटी।
बताते चले कि पीड़ित नेपाल के जनकपुर वार्ड नंबर तीन निवासी शिवम कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने मौसा के साथ जयनगर से फुआ के घर से वापस अपने घर जनकपुर को जा रहे थे। इसी क्रम में पिपरौन पेट्रोल पंप से पहले दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधी पीछा करते हुए अचानक मेरे बाइक के आगे आकर बाइक को घेर लिया।
जिसके बाद अपराधी बाइक से नीचे उतर कर सीने पर पिस्तौल सटाकर बाइक का चाबी निकाल लिया, साथ ही हमको और मौसा दोनों का मोबाइल छीनकर अपराधी वापस उमगांव की ओर भाग खरे हुए,जिसके बाद पीड़ित अपने साथ हुए घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दि। इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई अबूल कलाम एजाज दल बल के साथ मौके पर पहुंची. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर ली जाएगी।
Leave a Reply