शेखपुरा में सोशल मीडिया पर नर्तकी के साथ पिस्टल लेकर अश्लील गाना गाते हुए वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने बरबीघा थाना क्षेत्र के सर्वा गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र रोहित कुमार उर्फ मलिंगा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसकी जानकारी गुरुवार की देर शाम एसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार के बदमाश के विरुद्ध पहले से रंगदारी और अपहरण सहित दो अन्य मामले भी मामले थाना में दर्ज पाया गया है। जिसमें पहले से ही पुलिस को उसकी तलाश थी।
बाद में उसे पूछताछ के लिए बरबीघा थाना लाते हुए जेल भेज दिया गया। इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और उद्भेदन तथा अपराध में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के क्रम में यह गिरफ्तारी की गई।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो में दिख रहे युवक की स्थानीय चौकीदार द्वारा पहचान के बाद पुलिस दल ने उसके घर पर छापामारी की पुलिस को देखकर वह भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। उसने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसने बताया कि वह हथियार उसके बड़े भाई मुरारी कुमार का है। जो अभी बाहर गया हुआ है। इसलिए पुलिस हथियार भी बरामद नहीं कर सकी। इस मामले में बरबीघा थाना में दोनों भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आगे का अनुसंधान तेज कर दिया है।
Leave a Reply