बिहार का मौसम गुरुवार से बदला हुआ है। बेतिया, मोतिहारी, शिवहर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शिवहर में तो कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला। यहां सड़क, घर, खेत सब जगह ओले की सफेद चादर देखने को मिली
आज भी बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है। 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शिवहर और सीतामढ़ी के कई ब्लॉकों में आज सुबह चार बजे बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है। आम के पेड़ों से मंजरियां गिर चुकी हैं।
सबसे पहले कुछ तस्वीरें देखिए…
मोतिहारी में देर रात तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हुई। इसका असर तेतरिया प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक देखने को मिला। जहां तेज हवा के कारण कई लोगों के घर उजड़ गए। खेतों में पानी जाने के कारण गेहूं की फसल बर्बाद हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बिहार में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इसके साथ ही 24 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया। बता दें कि 35.6 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद राज्य का सर्वाधिक गर्म जिला रहा। तो वहीं, 15.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी न्यूनतम पर रहा।

मोतिहारी में गुरुवार देर रात्रि तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हुई। इसका असर सबसे अधिक असर तेतरिया प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिला।
इन जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत बिहार के 24 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज शामिल है।
20 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो राज्य में बारिश ऐसी की स्थिति 20 मार्च तक देखने को मिल सकती है। इस दौरान कई जिलों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। राजधानी पटना में भी आज यानी शुक्रवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है।

बेतिया में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। साथ ही तेज हवा भी चल रही है।
किसानों के लिए भी चेतावनी
मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी अलर्ट जारी कर कहा है कि 17 से 20 मार्च के दौरान राज्य के अधिकतर जगहों पर हल्की और मध्यम स्तर की बारिश होगी। यह बारिश 10 एमएम से 40 एमएम तक हो सकती है। साथ ही कई स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन भी होगा। ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इससे किसानों को अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है। विभाग ने सलाह दी है कि खेतों में काम करते वक्त मेघ गर्जन सुनाई दे तो किसान पक्के घर में जाकर शरण लें। किसी भी परिस्थिति में पेड़ के नीचे नहीं खड़े हों।
Leave a Reply