Breaking News

गया में किसान सलाहकार पद के लिए 89 अभ्यर्थी चयनित:2014 में निकाली गई थी वेकेंसी, 13000 रुपए रहेगी सैलरी

गया को 89 नये किसान सलाहकार मिलेंगे। किसान सलाहकारों के चयन के लिए वर्ष 2014 में राज्य स्तर पर विज्ञापन निकाला गया था। बड़ी संख्या में ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए थे। NIC के माध्यम से प्राप्त इन 1840 अभ्यर्थियों की सूची जिला कृषि कार्यालय को उपलब्ध कराई गई थी। विभिन्न कारणों से चयन प्रक्रिया स्थगित हो गयी थी। लंबे अरसे बीत जाने के बाद सचिव, कृषि के द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश हुआ था।null

आदेश के तहत अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 24, 25, 26 एवं 27 फरवरी 2023 को करायी गयी। काउन्सिलिंग में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की गयी। चयन समिति के माध्यम से 89 अभ्यर्थियों का चयन किसान सलाहकार के लिये किया गया। यह चयन वर्ष 2014 में किसान सलाहकार के रिक्तियों के विरुद्ध किया गया है। वर्ष 2014 में गया जिले में किसान सलाहकारों के लिये निम्न प्रकार से रोस्टरवार रिक्ति थी-

क्रमांक कोटि रिक्ति

1 अनारक्षित – 16

2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 39

3 पिछड़ा वर्ग – 6

4 अनुसूचित जाति – 27

5 अनुसूचित जनजाति – 03

6 पिछड़ा वर्ग महिला – 01

7 विकलांग – 0

कुल – 92

इन 92 रिक्तियों के विरुद्ध मात्र 89 रिक्तियों के लिये अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग से कोई अभ्यर्थी नही मिलने के कारण इस वर्ग के लिये किसान सलाहकारों का चयन नही हो सका है। इसके अतिरिक्त योग्य पाए गए 206 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 31.03.2023 तक जिला कृषि कार्यालय में योगदान करना होगा। 31.03.2023 तक योगदान नही करने वाले अभ्यर्थियों का चयन रद्द करते हुए प्रतीक्षा में रखे गये अभ्यर्थियों को अवसर दिया जायेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.