गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में जल संकट का खतरा मंडराने लगा है। गुरुवार काे निगम की ओर से शहर के पंप हाउस के जलस्तर की मापी कराई गई। जिसमें पाया गया कि शहीद खुदीराम बाेस सेंट्रल जेल, सिकंदरपुर पुराना पंप हाउस, आबेदा हाउस व मारवाड़ी हाई स्कूल पंप हाउस का वाटर लेवल सबसे ज्यादा गिरा हुआ है। मारवाड़ी हाई स्कूल व शहीद खुदीराम बाेस जेल पंप हाउस का लेयर 16 मार्च काे 39 फीट पाया गया। जबकि पिछले साल 13 अप्रैल को हुई मापी में मारवाड़ी हाई स्कूल पंप का लेयर 33 फीट व खुदीराम बाेस पंप हाउस का लेयर 35 फीट पाया गया था।
यानी एक माह पहले ही मारवाड़ी हाई स्कूल का वाटर लेवल पिछले साल की तुलना में 6 फीट गिरा हुआ है। इसे देखते हुए अप्रैल-मई माह में शहर में जल स्तर और गिरने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी ओर, शहर के कन्हाैली, बेला, राजपूत टाेला, मिठनपुरा इलाके के लिए राहत की खबर है। वहां का जल स्तर मापी में बेहतर आया है। जिस तरह से इस बार आधा मार्च बीतने के साथ ही सिकंदरपुर, मारवाड़ी हाई स्कूल व जिला स्कूल इलाके का वाटर लेवल गिरा है। वैसी स्थिति में आने वाले समय में चापाकल व माेटर बैशाख माह में हांफने लगेंगे।
राहत : कन्हाैली, बेला, राजपूत टाेला, मिठनपुरा में पिछले साल के मुकाबले कम गिरा जलस्तर

13 अप्रैल 2022 का हाल
पिछले साल 13 अप्रैल को पानी की मापी में अखाड़ाघाट पंप हाउस का जलस्तर 37.5 फीट, शुक्ला राेड पंप का 37 फीट, आबेदा नया पंप का 29 फीट, जेल पंप का 35 फीट, चंदवारा पंप का 32 फीट, मारवाड़ी स्कूल पंप का 33 फीट, राजपूत टाेला पंप का 16 फीट, मिठनपुरा पंप का 26 फीट, मिस्काॅट पंप हाउस का 33 फीट, जिला स्कूल पंप हाउस का 32 फीट और सतपुरा पंप हाउस का जलस्तर 28 फीट फीट पाया गया था।

इधर, प्रखंडों में खराब चापाकल की मरम्मत के लिए दल रवाना
मुजफ्फरपुर| गर्मी के दाैरान लाेगाें काे पानी की किल्लत से छुटकारा दिलाने के साथ खराब सरकारी चापाकलाें की तत्काल मरम्मत के लिए गुरुवार काे कलेक्ट्रेट से सभी प्रखंडाें के लिए गठित 16 चापाकल मरम्मत दल काे रवाना किया गया। डीएम प्रणव कुमार ने इस दल काे झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि अब भू-जलस्तर गिरने से अधिक संख्या में चापाकल खराब हाेंगे। इसकाे देखते हुए जिलास्तर पर बनाए गए नियंत्रण कक्ष काे कार्यरत करने के साथ ही प्रखंडवार चयनित अधिकारी चापाकलाें के बंद हाेने की सूचना मिलते ही उसे चालू कराएं। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसके साथ ही जिलास्तर पर मुजफ्फरपुर में बनाये गए कंट्राेल रूम के नंबर 0621-3552758 तथा माेतीपुर में बनाए गए कंट्राेल रूम के नंबर 0622-3291255 पर लाेग सरकारी चापाकल के खराब हाेने की सूचना दे सकते हैं।
Leave a Reply