पश्चिमी विक्षाेभ का असर जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में दिखने लगा है। गुरुवार की दाेपहर बादल छाने के साथ तापमान में करीब 1.8 डिग्री की कमी अाई। साथ ही माैसम विभाग ने 21 मार्च तक रिमझिम बारिश हाेने व विभिन्न इलाकाें में ओलावृष्टि हाेने की आशंका जताई। बताया कि पश्चिमी विक्षाेभ का जिला समेत उत्तर बिहार के कई जिलाें में 18 एवं 19 मार्च काे सर्वाधिक रहेगा। 21 मार्च तक अधिकतम तापमान में 5 और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक कमी आने के आसार हैं। जिन इलाकाें में ओलावृष्टि हाेगी, वहां फसलाें काे नुकसान भी हाे सकता है।n
बुधवार के मुकाबले गुुरुवार काे अधिकतम तापमान 1.8 कम 30.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.6 डिग्री कम था। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की कमी आई जाे सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। पश्चिमी विक्षाेभ का असर शुक्रवार सुबह से ज्यादा दिखेगा। 21 मार्च तक समूचे उत्तर बिहार में बारिश के साथ कुछ इलाकाें में ओलावृष्टि भी हाेगी। ऐसे में माैसम विभाग किसानाें काे तैयार गेहूं की फसल काे बचाने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि
कल और परसों ज्यादा प्रभावकारी हाेगा पश्चिमी विक्षाेभ
कृषि मौसम परामर्शी केंद्र पूसा के नाेडल अधिकारी डाॅ. ए. सत्तार के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का इस क्षेत्र में 18 व 19 मार्च काे सर्वाधिक असर रहेगा। इस दाैरान तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर अधिक बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि हाेने की भी आशंका है। वायुमंडल में नमी की मात्रा अत्यधिक बढ़ जाने से माैसम 21 मार्च तक बदला-बदला रहेगा। बादल छाए रहेंगे, कुछ जगहाें पर रिमझिम बारिश हाेगी। अगले 5 दिनाें तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम 14-15 डिग्री तक जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश व ओलावृष्टि से आम व लीची काे भी अधिक नुकसान हाे सकता है।

Leave a Reply