Breaking News

मुजफ्फरपुर में आपत्तिजनक हालत में 5 गिरफ्तार:किराये के मकान में चल रहा था से’क्स रैकेट

मिठनपुरा थाना के क्लब रोड स्थित पांडेय लेन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस की जांच में और भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इस रैकेट को शहर के पुरानी बाजार इलाके की एक महिला चला रही थी। शिवशंकर पथ का रंजीत पटेल उसका सहयोगी था। महिला ने खुद के बच्चों को पढ़ाने के नाम पर झूठ बोलकर छह माह पहले किराए पर मकान लिया था। इसके कुछ दिन बाद से ही रात को मोहल्ले में संदिग्धों को दिखना शुरू हो गया। पहले मोहल्लेवासियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन उस मकान में तरह-तरह के लोगों का आना-जाना बढ़ गया।

शाम होते ही शराब और शबाब पार्टी शुरू हो जाती थी। शहर के अलावा बंगाल तक की लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार करवाया जाता था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने मकान मालिक नागेश्वर ठाकुर से भी कई बार की, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई। थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि बुधवार की देर रात शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान आपत्तिजनक हालत में पांच को पकड़ा गया था। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद सभी को थाने लाया गया था। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने पर महिला किरायेदार और उसके सहयोगी रंजीत पटेल के शराब पीने की पुष्टि हुई। थानेदार ने बताया कि अभी दोनों से पूछताछ चल रही है।

खंडहरनुमा मकान में रहता है संदिग्धों का जमावड़ा

शराब और शबाब पार्टी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। साल 2022 में भी मिठनपुरा पुलिस ने शिवशंकर पथ स्थित भूदान गली में शराब और शबाब पार्टी की सूचना पर छापेमारी कर एक खंडहरनुमा मकान से आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को दबोचा था। हालांकि, पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था।

बताया जाता है कि उस खंडहरनुमा मकान में अब भी संदिग्धों का जमावड़ा रहता है। स्थानीय लोग जब भी विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है। लड़ाई-झगड़े के डर अब स्थानीय लोग नहीं बोलते हैं। जानकारी के मुताबिक, उक्त खंडहरनुमा मकान वर्षों पहले भूदान का कार्यालय था। अब कार्यालय यहां से उठकर समाहरणालय परिसर में चला गया है। इस मकान में बीस से अधिक कमरे हैं। दिन से लेकर रात तक संदिग्धों का जमावड़ा रहता है।

युवक व दो लड़कियों को पीआर बांड पर छोड़ा

महिला किरायेदार व उसके सहयोगी के खिलाफ गुरुवार को एसआई राजबल्लव प्रसाद के बयान पर मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो लड़कियों और एक युवक को पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का पति राजेश कुमार जेल में बंद है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.